इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर टैरिफ में छूट से बाजार में उछाल

इलेक्ट्रॉनिक  सामानों पर टैरिफ में छूट से बाजार में उछाल

मुंबई 15 अप्रैल (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के स्मार्टफोन, कंप्यूटर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों में टैरिफ पर छूट दिए जाने की घोषणा से हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार ने लंबी छलांग लगाई।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1597.80 अंक अर्थात 2.13 प्रतिशत की उड़ान भरकर पांच कारोबारी सत्र के बाद 76 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 76,755.06 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 482.80 अंक यानी 2.11 प्रतिशत उछलकर 23 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर 23311.35 अंक पर पहुंच गया।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1695 अंक की तूफानी तेजी के साथ 76,852.06 अंक पर खुला और खबर लिखे जाने तक यह 76,907.63 अंक के उच्चतम जबकि 76,435.07 अंक के निचले स्तर पर रहा। इसी तरह निफ्टी भी 540 अंक की बढ़ोतरी लेकर 23,368.35 अंक पर खुला और 23,368.35 अंक के उच्चतम जबकि 23,207.00 अंक के निचले स्तर पर रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप सहित व्यापक सूचकांकों में 2.44 की बढ़त हुई।

बीएसई के सभी 21 समूहों में बढ़त देखी गई। इसमें वित्तीय सेवाएं, इण्डस्ट्रियल्स, यूटिलिटीज, ऑटो, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, धातु, पॉवर, सर्विसेज और रियल्टी समूह के शेयर 4.59 प्रतिशत तक उछल गए। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका द्वारा अपने प्रस्तावित ‘पारस्परिक’ टैरिफ से स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों को बाहर रखने की घोषणा से वैश्विक बाजारों में तेजी आई, जिसका असर घरेलू स्तर पर भी रहा।

Next Post

कैदियों को श्रीफल,गीता और एक पेड़ मां के नाम देकर रिहा किया, 3 बंदी बने लखपति

Tue Apr 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना: केंद्रीय जेल सतना में निरुद्ध रहे 13 बंदियों को रिहा कर दिया गया. रिहा होने वाले प्रत्येक बंदी को श्रीफल, आध्यात्म से जुडऩे के लिए यथार्थ गीता लंप पैकेट, बंदी पारिश्रमिक पास बुक और रिहाई प्रमाण […]

You May Like