जबलपुर। रायना इन होटल में आईपीएल क्रिकेट मैच में खत्री गिरोह आनलाईन सट्टा लिख जीत हार का दांव लगा रहा था। क्राईम ब्रांच एवं माढोताल पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाते तीन सटोरिये गिरफ्तार किए जिनके कब्जे से नगद 7 हजार 300 रूपये, 6 मोबाईल, 1 एल.ई.डी. टीव्ही, केलकुलेटर, जप्त किया गया।
अपराध थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि रायना इन होटल के कमरा नम्बर 106 पर मुम्बई इंडियन एवं दिल्ली केपिटल के बीच चल रहे मैच में आईपीएल की सट्टा आईडी से फोन पर ग्राहकों से क्रिकेट के स्कोर पर टीम की हारजीत, रन , बाल पर रूपये का दाव लगवा रहे विशाल सराफ 43 वर्ष निवासी त्रिपाठी बिल्डिंग मस्ताना चौक रांझी, वीरू दुबे 33 वर्ष निवासी शारदा नगर रांझी , अंकित मेहरा 31 वर्ष निवासी रक्षा कालोनी रांझी को पकड़ा गया। पूछताछ पर लगे हुये दाव अपने संगठित गिरोह के अन्य आरोपी अनमोल उर्फ वीसू पटारिया और दिलीप खत्री निवासी भवरताल गार्डन के पास ओमती को पलटाना एवं हार जीत का हिसाब सोमवार के दिन किया जाना बताया। कार्यवाही के दौरान मामले के अन्य आरोपी अनमोल उर्फ वीसू पटारिया के द्वारा अपने मोबाइल नम्बर, दिलीप खत्री के द्वारा अपने मोबाइल से आरोपी विशाल सराफ के मोबाइल पर कॉल आ रहे थे।