डॉ.अंबेडकर जयंती पर आज शहर के इन रास्तों पर ट्रैफिक रहेगा परिवर्तित 

भोपाल। आज 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर बोर्ड ऑफिस चौराहे पर सुरक्षा और सुगम यातायात को ध्यान में रखते हुए यातायात में बदलाव किया गया है। ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, होशंगाबाद से आईएसबीटी और पिपलानी की ओर जाने वाले वाहन आरआरएल तिराहा, बीएसएनएल तिराहा, शक्ति नगर चौराहा, डीआरएम ऑफिस और कस्तूरबा हॉस्पिटल के रास्ते जा सकेंगे। वहीं, मानसरोवर कॉम्प्लेक्स से कोर्ट जाने वाले वाहन 06 नंबर स्टॉप, व्यापम चौराहा और शौर्य स्मारक होकर गुजरेंगे।

न्यू मार्केट से ज्योति टॉकीज आईएसबीटी जाने वाले वाहनों को व्यापम चौराहा, शौर्य स्मारक, बल्लभ भवन रोटरी, डीबी. मॉल रोटरी और होटल रेसीडेंसी होकर जाना होगा। इसी तरह, आईएसबीटी से न्यू मार्केट की ओर आने वाले वाहन चेतक ब्रिज, ज्योति टॉकीज से राइट टर्न लेकर होटल रेसीडेंसी, डीबी. मॉल रोटरी, बल्लभ भवन रोटरी और शौर्य स्मारक के रास्ते पहुंच सकेंगे।

Next Post

खेल-खेल में संघ का तत्वज्ञान समझाने की क्षमता रखते थे स्व. प्रकाश सोलापुरकर

Mon Apr 14 , 2025
स्मृति शेष मिलिंद मुजुमदार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रकाश सोलापुरकर का रविवार सुबह निधन हो गया. बाल अवस्था में ही स्वयंसेवक बनने वाले स्वर्गीय सोलापुरकर ने होलकर महाविद्यालय से एमएससी करने के बाद अपना पूरा जीवन संघ के लिए समर्पित कर दिया. वो करीब 50 वर्षों तक संघ […]

You May Like