भोपाल। आज 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर बोर्ड ऑफिस चौराहे पर सुरक्षा और सुगम यातायात को ध्यान में रखते हुए यातायात में बदलाव किया गया है। ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, होशंगाबाद से आईएसबीटी और पिपलानी की ओर जाने वाले वाहन आरआरएल तिराहा, बीएसएनएल तिराहा, शक्ति नगर चौराहा, डीआरएम ऑफिस और कस्तूरबा हॉस्पिटल के रास्ते जा सकेंगे। वहीं, मानसरोवर कॉम्प्लेक्स से कोर्ट जाने वाले वाहन 06 नंबर स्टॉप, व्यापम चौराहा और शौर्य स्मारक होकर गुजरेंगे।
न्यू मार्केट से ज्योति टॉकीज आईएसबीटी जाने वाले वाहनों को व्यापम चौराहा, शौर्य स्मारक, बल्लभ भवन रोटरी, डीबी. मॉल रोटरी और होटल रेसीडेंसी होकर जाना होगा। इसी तरह, आईएसबीटी से न्यू मार्केट की ओर आने वाले वाहन चेतक ब्रिज, ज्योति टॉकीज से राइट टर्न लेकर होटल रेसीडेंसी, डीबी. मॉल रोटरी, बल्लभ भवन रोटरी और शौर्य स्मारक के रास्ते पहुंच सकेंगे।
