सिंगरौली। जिला मुख्यालय बैढ़न एवं विंध्यनगर अंचल में आज दिन शनिवार की शाम करीब 4:30 बजे चक्रवाती तूफान ने कहर बरपाया। जहां एक शिक्षक की जान ले लिया और एक महिला शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका इलाज जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढ़न में चल रहा है।
गौरतलब है कि मौसम पिछले दो दिनों से करवट बदला हुआ है। बीती शाम देवसर अंचल में मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई। देवसर अंचल में ओले की गिरने से फसलों को भारी नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। वही आम के फलो के साथ-साथ सब्जी के फसलो को भी भारी मात्रा में क्षति होने का चर्चा है। बारिश के बाद से ही मौसम ठण्डा हो गया था और पारा भी लुढ़क गया है। आज दिन शनिवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ था। आसमान में हल्के-फुल्के बादल मड़रा रहे थे। शाम के वक्त करीब 4:30 बजे अचानक चक्रवाती तूफान आया और बैढ़न समेत विंध्यनगर इलाके में इसका ज्यादा असर रहा। इसी दौरान लालचन्द्र आईटीआई कॉलेज में बतौर शिक्षक के रूप में कार्यरत राकेश कुमार उम्र 36 वर्ष व ढोटी स्थित सनराईज इन्टरनेशनल स्कूल में पदस्थ शिक्षिका काजल मिश्रा उम्र 32 वर्ष मोटरसाकिल में सवार होकर ग्रीन हॉट कॉलोनी जा रहे थे कि विंध्यनगर चौराहा पर लगे साइन बोर्ड शिक्षक के बाईक के ऊपर गिर पड़ा। जहां दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। इदिरा चौक विंध्यनगर पर तैनात विंध्यनगर पुलिस तत्काल 100 वाहन के मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर में लाया गया। लेकिन शिक्षक की कुछ देर बाद मौत हो गई। वही शिक्षिका का इलाज जारी है। शिक्षिका को भी गंभीर चोटे आई हैं। इधर घटना की खबर मिलते ही विंध्यनगर टीआई अर्चना द्विवेदी, एएसआई सुनील दुबे सहित अन्य पुलिस कर्मी ट्रामा सेन्टर बैढ़न में पहुंच घायल महिला का हालचाल व इलाज की स्थिति जानने के बाद मृतक के परिजनों को मिलकर ढाढ़स बंधाया।