ओंकारेश्वर। संकट मोचन हनुमान जी का जन्म महोत्सव कल जगह-जगह धूमधाम से मनाया जाएगा कार्यक्रम को लेकर अनेक मंदिर एवं खेड़ापति हनुमान मंदिर पर भव्य श्रृंगार के साथ ही विद्युत सज्जा भी की जा रही है जगह-जगह हनुमान जी के विभिन्न स्वरूपों को जहां चोला चढ़ा कर सौंदर्य प्रदान किया जा रहा है शनिवार को प्रातः से ही मंदिरों में पूजन अर्चन शुरू होगा जो देर रात्रि तक चलता रहेगा अनेक जगह अखंड रामायण सुंदरकांड पाठ के साथ ही हनुमान चालीसा जैसे आयोजन किए जा रहे हैं तो अनेक जगह भंडारे का कार्यक्रम भी आयोजित होगा इसी कड़ी में। ओंकारेश्वर में श्री जोड़ गणपति। हनुमान मंदिर में महंत मंगलदास के सानिध्य में
मोटका खेड़ी घाट में नर्मदा नदी के दक्षिणी तट पर स्थित श्री वीर हटीला पंचमुखी हनुमान मंदिर पर भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे पंडित मुकेश शुक्ला ने बतलाया कि नर्मदा नदी के दक्षिणी तट पर विराजित श्री वीर हठीले पंचमुखी हनुमान जी महाराज को चमत्कारिक मूर्ति के रूप में स्थानीय ग्रामीणों सहित बाहर से आए श्रद्धालु श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए पूजन अर्चन करते हैं श्री शुक्ल ने कहा कि हनुमान जी के मंदिर में सारी मन्नतें एवं दुख तकलीफों का निराकरण होता है एक बार प्रशासन के द्वारा यहां स्थापित हनुमान जी के प्रतिमा को हटा दिया गया था मगर प्रशासनिक अधिकारियों को पुनः हनुमान जी ने मूर्ति स्थापना करने को कहा तब एसडीएम खंडवा के द्वारा पंडितों के द्वारा विधिवत रूप से पूजन अर्चन कर पुनः वीर हटीला पंचमुखी हनुमान जी को स्थापित किया गया था तब मौके पर अचानक ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का अचानक मौके पर आगमन होना भी एक चमत्कार माना जाता रहा है तभी से यहां पर शनिवार हो या मंगलवार हनुमान भक्तों का आना-जाना बना रहता है।