इंदौर को गडकरी ने दी 2,000 करोड़ की सौगात

लॉजिस्टिक्स हब में रेलवे लाइन का भूमि पूजन

बॉम्बे दिल्ली एक्सप्रेस कॉरिडोर से इंदौर को जोड़ने

नवभारत न्यूज़

 

इंदौर । केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इंदौर को दो हज़ार करोड़ की नई सड़क परियोजनाओं को मंजूर कर दिया । गडकरी ने इंदौर और आसपास के क्षेत्रों की योजनाओं का शिलान्यास और भूमिपूजन किया ।

आज केंदीय मंत्री नितिन गडकरी बदनावर उज्जैन 4 लेन सड़क का शुभारंभ करने इंदौर आए थे। इस दौरान गडकरी ने मल्टी-मॉडल इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स हब तक पहुंचने वाली विशेष रेलवे लाइन का भूमि पूजन किया। यह लॉजिस्टिक्स हब 1100 करोड़ रुपए  की लागत से इंदौर एयरपोर्ट के पास बनाया जा रहा है।  इससे इंदौर भारत ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नेटवर्क से जुड़ जाएगा। इसके अलावा गडकरी ने इंदौर से गुजरात जाने वाले मार्ग के ब्लैक स्पॉट खत्म करने और इंदौर देवास रोड पर फ्लाईओवर की मंजूरी दी और भूमिपूजन किया। देपालपुर तहसील में तीन नए ओवर ब्रिज निर्माण की मंजूरी दी ।

 

 

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा इंदौर

 

इंदौर को अब दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से सीधी कनेक्टिविटी मिल गई है। इस परियोजना के तहत इंदौर से गरोठ तक करीब 1,700 करोड़ रुपये की लागत से विकसित नई सड़क का लोकार्पण भी गडकरी ने किया।

सांसद शंकर लालवानी द्वारा इंदौर को दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेस वे जोड़ने की मांग की थी। इस सड़क के चालू होने से इंदौर से गरोठ का सफर 5 घंटे से घटकर सिर्फ ढाई घंटे रह जाएगा।

 

इंदौर से अहमदाबाद मार्ग पर छह नए फ्लाई ओवर बनेंगे

 

इंदौर से गुजरात की ओर जाने वाले मार्ग पर मछलियाघाट सहित कुल 6 फ्लायओवर और अंडरपास की परियोजनाओं का भूमि पूजन किया गया। इन सभी कार्यों की कुल लागत 217 करोड़ है।

 

पीथमपुर, घाटा बिल्लौद, बेटमा और रसलपुर पर भी नए फ्लायओवर मंजूर

 

इंदौर के औद्योगिक और ग्रामीण क्षेत्रों को ध्यान में रखकर पीथमपुर, घाटा बिल्लौद, बेटमा और इंदौर–देवास मार्ग पर  रसलपुर जंक्शन पर भी नए फ्लायओवर का गडकरी ने भूमि पूजन किया।

Next Post

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिया दिल्ली कैपिटल्स को 164 रनों का लक्ष्य

Thu Apr 10 , 2025
बेंगलुरु 10 अप्रैल (वार्ता) फिल सॉल्ट (37), टिम डेविड (नाबाद 37) कप्तान रजत पाटीदार (25) और विराट कोहली (22) रनों की शानदार पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य […]

You May Like