बैंक ऑफ बड़ौदा ने घटाई ऋण दरें

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती किए जाने के एक दिन बाद गुरुवार को अपने खुदरा और एमएसएमई ग्राहकों के लिए कर्ज को सस्ता करने की घोषणा की।

बीओबी ने बयान जारी कर कहा कि वह बाहरी बेंचमार्क-लिंक्ड ऋण दरों में कमी कर रहा है ताकि ग्राहकों को मौद्रिक नीति के लाभ का त्वरित फायदा मिल सके।

बैंक ने जानकारी दी कि उसकी ओवरनाइट एमसीएलआर (मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट) 8.15 प्रतिशत और एक वर्षीय एमसीएलआर नौ प्रतिशत है, जो बैंक ऑफ बड़ौदा को उद्योग में सबसे प्रतिस्पर्धी कर्ज दरों वाले बैंकों में शामिल करता है।

बीओबी ने कहा, “यह कदम व्यक्तियों और छोटे व्यवसायों को सस्ती दरों पर ऋण देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह न केवल ग्राहकों को तत्काल राहत देगा बल्कि देश के व्यापक आर्थिक विकास और वित्तीय समावेशन को भी गति देगा।”

Next Post

विपक्ष ने की डाटा संरक्षण अधिनियम की एक धारा निरस्त करने की मांग

Thu Apr 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (वार्ता) इंडिया समूह के नेताओं ने डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण (डीपीडीपी) अधिनियम की धारा 44 (3) को सूचना के अधिकार (आरटीआई) अधिनियम और प्रेस की आजादी के विरुद्ध बताते हुए गुरुवार को इसे […]

You May Like

मनोरंजन