शिवपुरी: एडवारा गांव में सुबह नरवाई में आग लग गई। आग की शुरुआत रामवीर यादव के खेत से हुई, जहां बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग भड़क गई। सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
हालांकि, जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक काफी नुकसान हो चुका था। रामवीर यादव के खेत में रखे डेढ़ सौ प्लास्टिक पाइप भी जलकर राख हो गए, वहीं गोपाल यादव का 10 ट्रॉली भूसा भी जल गया। आग बुझाने की कोशिश करते हुए देवेंद्र यादव घायल हो गया। देवेंद्र फायर ब्रिगेड के वाहन पर चढ़ने के दौरान गिर गया जिससे उसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए। आग पर काबू पा लिया गया है।
