गेल ने घरों में पाइप से गैस पहुंचाने का काम शुरू किया

सीहोर: बीते कई महीनों से घर- घर गैस पहुंचाए जाने के लिए पाईप लाईन बिछाने का कार्य पूरा होने के बाद शहर में गैस की आपूर्ति शुरू हो गई है. विश्वनाथपुरी कालोनी के दो घरों के किचन में अब पीएनजी की मदद से भोजन बनेगा.गौरतलब है कि बीते कई महीनों से गेल गैस लिमिटेड द्वारा पाइप लाईन बिछाने का काम जारी था. शहर के हाउसिंग बोर्ड, चाणक्यपुरी, अवधपुरी, कंचन विहार और ड्रीमसिटी कालोनी आदि में पाइपलाईन का काम पूरा होने के बाद घरों में पाइप से गैस पहुंचाने का काम भी शुरू हो गया है.

प्रोजेक्ट इंचार्ज सनी कुमार सिंह ने बताया कि गेल गैस लिमिटेड द्वारा शहर में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी)की आपूर्ति आरंभ कर दी गई है. यह विकास शहर को स्वच्छ ऊर्जा की ओर अग्रसर करने में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा.उन्होंने बताया कि नागरिकों को न केवल सस्ती और सुरक्षित ऊर्जा मिलेगी, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक बड़ा कदम है. उन्होंने बताया कि गेल गैस लिमिटेड द्वारा विकसित इस प्रणाली के तहत प्रारंभिक चरण में लगभग 1500 से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को जोड़ा गया है. आने वाले समय में और भी क्षेत्रों को नेटवर्क से जोड़ा जाएगा

Next Post

सीएम डॉ यादव ने दी महावीर जयंती की शुभकामनाएं

Thu Apr 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने वीडियो सन्देश में कहा कि भगवान महावीर ने तत्कालीन समाज को मानवता, अहिंसा और सद्भावना का संदेश दिया जो आज भी प्रासंगिक है। मुख्यमंत्री डॉ. […]

You May Like