ग्यारह साल बाद अप्रैल में पारा 41 डिग्री पार पहुंचा

इंदौर: गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिए है. अप्रैल के दूसरे हफ्ते में ही पारा 41 डिग्री पार पहुंच गया है. शहर में लगातार तीसरे दिन 40 डिग्री के पार पहुंच गया. मंगलवार को तापमान 41.1 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था.

इससे पहले सोमवार को तापमान 40.6 डिग्री दर्ज किया गया था. खास बात यह है कि ऐसी स्थिति 11 सालों बाद बनी है, जब अप्रैल की शुरुआत में पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा है, दोपहर में सड़के सुनसान नजर आने लगी है गर्मी अभी से तीखे तेवर दिखा रही है.

लोगों को तपिश का अहसास होने लगा है ,शुक्रवार से राहत मिलेगी एवं गर्मी में बादल भी छाएंगे यह बात कृषि महाविद्यालय के डॉक्टर कपाड़िया ने कही

Next Post

शिक्षा से बना जा सकता है आत्मनिर्भर एवं स्वाबलंबी

Wed Apr 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पानसेमल। “वी रिंग द बेल” कार्यक्रम के तहत जन जागरण किया जा रहा है। जन विकास समिति वाराणसी सहयोगी संस्था संत अगस्टिन सोशल सर्विस सोसायटी द्वारा दिवड़िया आंगनबाड़ी केंद्र,पटेल फलिया बंधारा खुर्द में बच्चों एवं ग्रामीणों को […]

You May Like