इंदौर: गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिए है. अप्रैल के दूसरे हफ्ते में ही पारा 41 डिग्री पार पहुंच गया है. शहर में लगातार तीसरे दिन 40 डिग्री के पार पहुंच गया. मंगलवार को तापमान 41.1 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था.
इससे पहले सोमवार को तापमान 40.6 डिग्री दर्ज किया गया था. खास बात यह है कि ऐसी स्थिति 11 सालों बाद बनी है, जब अप्रैल की शुरुआत में पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा है, दोपहर में सड़के सुनसान नजर आने लगी है गर्मी अभी से तीखे तेवर दिखा रही है.
लोगों को तपिश का अहसास होने लगा है ,शुक्रवार से राहत मिलेगी एवं गर्मी में बादल भी छाएंगे यह बात कृषि महाविद्यालय के डॉक्टर कपाड़िया ने कही