देवास : देवास के आवास नगर में पानी की समस्या को लेकर महिलाएं सड़कों पर उतर आई हैं। उनका आरोप है कि पार्षद और महापौर दोनों ही उनकी शिकायतों को नजर अंदाज कर रहे हैं और फोन नहीं उठा रहे हैं। जिसको लेकर रोड पर आकर आंदोलन किया जा रहा है।
शहर के कई हिस्सों में आज नियमित रूप से जल वितरण नहीं हुआ है। रहवासियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें। वार्ड क्रमांक 9 के रहवासियों ने भी दोपहर 12 बजे नगर निगम का घेराव किया।
विश्रामबाग,राधागंज, एम जी रोड पर तो तीन दिन से नहीं हुआ जल वितरण पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।