सीहोर। भारतीय जनता पार्टी का 46 वां स्थापना दिवस भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा की मौजूदगी में मनाया गया.
जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज जब हमारी पार्टी 46 वां स्थापना दिवस मना रही है. तब हम गर्व से कह सकते हैं। कि हम जिस स्वर्णिम एवं विश्वगुरु भारत का सपना देखते थे, आज हम उस मार्ग पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए आतंकियों के नेटवर्क को तोडऩे के लिए नोटबंदी की गई. भारत में टैक्स सिस्टम से आमजनों की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए जीएसटी कानून लागू किया गया जिस कर प्रणाली में सुधार हुआ. जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया जिससे आज वहां खुशहाली है. तीन तलाक कानून से मुस्लिम महिलाओं को आजादी दिलाई.