बैंक एजेंट को चाकू मारकर लूट करने वाले दो पकड़ाए

जबलपुर। लार्डगंज थाना अंतर्गत बैंक कलेक्शन एजेंट को चाकू मारकर मोबाइल लूटने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि राहुल मेहरा 25 वर्ष निवासी लार्डगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एचडीएफसी बैक की इंदौर टीम में जबलपुर जिले के अंदर घर घर जाकर कलेक्शन करने का काम करता है। 30 मार्च की रात लगभग 11 बजे रानीताल में

एक्टिवा में 2 लड़के आये और चाकू से हमलाकर उसका मोबाइल लूटकर भाग गए,

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये देवांश श्रीवास्तव पिता द्वारिका श्रीवास्तव 18 वर्ष निवासी कछियाना, मोहित कोरी उर्फ अनुज पिता आदेश कोरी 18 वर्ष निवासी राजुल टाउनशिप तिलहरी गोराबाजार को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने चाकू से हमला कर मोबाईल छीनना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर छीना हुआ मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त एक्सेस व बटनदार चाकू जप्त करते हुये दोनों आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया ।

Next Post

पंच एवं राड से हमला, दो घायल

Sun Apr 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। हनुमानताल थाने में मोह. अमीन निवासी रामनगर मस्जिद के पास गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बड़े पापा मोह. मकबूल, छोटे भाई रज्जब पर खुर्शीद और नशीर ने मिलकर पंच एव राड से शुब्बाह शाह मैदान […]

You May Like

मनोरंजन