स्कूल के पास शराब दुकान खोली तो कर दी तालाबंदी

 

मानेगांव-मोहनिया के मदर टैरेसा स्कूल के पास प्रदर्शन

 

जबलपुर। लाला लाजपत राय वार्ड के अंतर्गत मानेगांव- मोहनिया में मदर टैरेसा स्कूल के पास शराब दुकान खुलने का क्षेत्रीयजनों ने शुक्रवार को जमकर विरोध किया और क्षेत्रीय पार्षद के साथ मिलकर शराब दुकान में ताला जड़ दिया। इस मौके पर शराब दुकान के कर्मचारियों ने देखा कि क्षेत्रीयजनों की भीड़ काफी है और उनका आक्रोश बहुत है इसलिए कर्मचारियों ने भी दुकान से बाहर निकलने में ज्यादा समय नहीं लगाया और अंत में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने शराब दुकान में ताला लगा दिया।

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि पिछले साल भी इस शराब दुकान का विरोध हुआ था क्योंकि बस्ती में स्कूल मौजूद है और स्कूल के पास ये शराब दुकान होना बिल्कुल सही नहीं है। पिछले साल विरोध के बाद विधायक अशोक रोहाणी के हस्तक्षेप के बाद दुकान को कहीं और शिफ्ट कर दिया गया था, लेकिन इस बार नए शराब ठेके के बाद फिर से मदर टैरेसा नगर की बस्ती में शराब दुकान खोली गई, जिसे बंद करा दिया गया। रहवासियों का कहना है कि क्षेत्र में वह शराब दुकान को नहीं खुलने देंगे।

आबकारी विभाग से किया जाएगा पत्राचार

शराब दुकान खोले जाने के विरोध प्रदर्शन में बच्चे, बुजुर्ग, महिला व पुरूष हर वर्ग के लोग शामिल थे। हंगामे, प्रदर्शन और विरोध की सूचना पर मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया था और मौके पर एसडीएम रांझी रघुवीर सिंह भी जिला प्रशासन के अमले के साथ मौजूद थे। एसडीएम के अनुसार क्षेत्रीय रहवासियों की मांग पर आबकारी विभाग से पत्राचार करके शराब दुकान को कहीं और खोले जाने का प्रस्ताव रखा जाएगा।

Next Post

रिलायंस डिजिटल के 'डिजिटल डिस्काउंट डेज़' में इलेक्ट्रॉनिक्स पर दी जा रही है ₹25000 तक की छूट

Fri Apr 4 , 2025
ऐसी डील्स जो हमेशा नहीं रहेंगी, इसलिए अब है टाइम, इंडिया के अपग्रेड का, अभी नहीं तो कभी नहीं! 4 अप्रैल, 2025: रिलायंस डिजिटल वापस लेकर आया है ‘डिजिटल डिस्काउंट डेज़’. इंडिया में इलेक्ट्रॉनिक्स की इस सबसे बड़ी सेल में, लीडिंग बैंक कार्ड्स और पेपर फाइनान्स पर दी जा रही […]

You May Like