डीन के सर्वेंट रूम में निकला तीन फीट लंबा सांप

जबलपुर। शुक्रवार दोपहर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डीन डॉ नवनीत सक्सेना के शासकीय निवास पर सर्वेंट रूम में लोहे की आलमारी के पीछे एक सर्प बैठा देखकर वहां अफरातफरी मच गई। वहां रहने वाली पूनम रजक ने डीन कार्यालय में सूचना दी। इस पर तत्काल डाक्टर सक्सेना ने सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को सूचना दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर रैस्क्यू करते हुए सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। दुबे के अनुसार पकड़ा गया सांप इंडियन कामन ट्रिंकेट प्रजाति का सांप है जो कि जहरीला नहीं होता है। इसे लोकभाषा में अलंकार और वन सुंदरी कहते हैं। ये बेहद शांत और सीधा स्वभाव का सांप है। दो चूहे लील जाने के कारण ये आलमारी के पीछे बैठा हुआ था। सांप के पकड़े जाने पर सभी ने राहत की सांस ली।

Next Post

स्कूल के पास शराब दुकान खोली तो कर दी तालाबंदी

Fri Apr 4 , 2025
  मानेगांव-मोहनिया के मदर टैरेसा स्कूल के पास प्रदर्शन   जबलपुर। लाला लाजपत राय वार्ड के अंतर्गत मानेगांव- मोहनिया में मदर टैरेसा स्कूल के पास शराब दुकान खुलने का क्षेत्रीयजनों ने शुक्रवार को जमकर विरोध किया और क्षेत्रीय पार्षद के साथ मिलकर शराब दुकान में ताला जड़ दिया। इस मौके […]

You May Like