तहसीलदार अंजू लोधी ने बच्चों को नसीहत दी अखबार पढ़ो समाचार देखो 

सोहागपुर। भविष्य से भेंट कार्यक्रम के अंतर्गत आज पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहागपुर में तहसीलदार अंजू लोधी उपस्थित रही।

सर्वप्रथम उन्होंने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रचलित कर पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। माध्यमिक विद्यालय की प्रधान पाठिका मधुलिका मसीह, बीएसी राजेश दीक्षित जनशिक्षक अशोक गज्जाम एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने तहसीलदार अंजू लोधी का पुष्प गुच्छ  देकर स्वागत किया। तहसीलदार अंजू लोधी ने बच्चों से उनके सपनों के विषय में पूछा कि वह क्या बनना चाहते हैं । बच्चों ने अपनी रुचि के अनुसार डॉक्टर इंजीनियर शिक्षक एवं पुलिस में जाने की बात कही। इसके लिए उन्होंने मार्गदर्शन प्रदान किया कि वह अपने लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि आप प्रतिदिन अखबार पढ़ें, टीवी पर समाचार देखें एवं मोबाइल से दूरी बनाकर रखें। ताकि आप अपने और अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर सकें।

Next Post

मिसरौद की प्राथमिक शाला नानपा ढाना में बच्चों को बांटी गई पेन पेंसिल

Fri Apr 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मिसरौद। जन शिक्षा केंद्र मिसरौद के शासकीय प्राथमिक शाला नानपा ढाना में स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी प्रवेश उत्सव योजना का आयोजन किया गया स्कूल चले हम के अंतर्गत प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन जनशिक्षा केंद्र मिसरौद […]

You May Like

मनोरंजन