सिंघार ने पुलिस प्रणाली पर उठाए सवाल

भोपाल, 03 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मध्यप्रदेश पुलिस की एक नई व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं।

श्री सिंघार ने सोशल मीडिया पर लिखा, ”मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय ने एक नई व्यवस्था लागू की है, जिसमें अब पुलिस अधीक्षकों को उप पुलिस अधीक्षकों के तबादले का अधिकार मिलेगा। यह कदम कानून-व्यवस्था सुधार के नाम पर उठाया गया है, लेकिन सवाल उठता है—क्या यह वास्तव में प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के लिए है या फिर सत्ता के खेल का हिस्सा?”

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस प्रणाली में पुलिस अधीक्षकों को अधिक स्वतंत्रता देने की बात की जा रही है, लेकिन क्या इससे राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं बढ़ेगा? खासकर जब अधिकारियों का कहना है कि इससे निष्पक्ष पुलिसिंग पर असर पड़ सकता है।

श्री सिंघार ने आरोप लगाया कि शासन द्वारा उठाया यह कदम सच्चे प्रशासनिक सुधार के लिए कम और सत्ता के हितों के लिए अधिक है।

 

Next Post

राज्यसभा का स्थापना दिवस आज, यादव ने दीं शुभकामनाएं

Thu Apr 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 03 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राज्यसभा के स्थापना दिवस पर आज, सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। डॉ यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘राज्यसभा के स्थापना दिवस […]

You May Like

मनोरंजन