बेटों से आगे निकल रहीं है बेटियां : आनंदीबेन

अयोध्या, 19 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने गुरुवार को कहा कि पिछले दो वर्षों में बेटियां बेटों से आगे निकल रही हैं।

जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर आचार्य नरेन्द्र देव एवं कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षान्त समारोह की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती पटेल ने कहा कि कठिन परिश्रम और दृढ़संकल्प ने विवि को नैक में उच्च ग्रेड दिलाया है। इस उपलब्धि ने विश्वविद्यालय के साथ उत्तर प्रदेश को भी पूरे देश में एक नई पहचान दिलायी है। विश्वविद्यालय को आगे बढऩा सबकी जिम्मेदारी है। इसके लिये पूरे विश्वविद्यालय परिवार को आगे आना होगा। विश्वविद्यालय जो कार्य कर रहा है उसका लाभ गरीब, पिछड़ा वर्ग और किसान को हो रहा है। उन्होंने कहा कि 2047 के बाद कृषि विश्वविद्यालय का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा।

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने बेटियों के शिक्षण कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों से बेटियां बेटों से आगे निकल रही हैं। भोजन और पानी का हम सभी को सम्मान करना होगा। जलवायु परिवर्तन की समस्या खेती में सबसे बड़ा बाधक है। जलवायु परिवर्तन की समस्या से लडऩे के लिये उन्नत किस्म की प्रजातियों को विकसित करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में किसानों का महत्वपूर्ण योगदान है। नवीन कृषि पद्धतियों के लिये सरकार लगातार काम कर रही है। कम पानी में अधिक फसलों की पैदावार हो सके इसके लिये विश्वविद्यालय को अनुसंधान करना होगा, जिससे किसानों की आय में बढ़ोत्तरी हो सके।

Next Post

मोहन बागान और रावशन कुलोब के बीच खेला गया मुकाबला गोल राहित ड्रा रहा

Fri Sep 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुम्बई (वार्ता) एएफसी चैंपियंस लीग दो में भारतीय फुटबॉल क्लब मोहन बागान सुपर जायंटस और तजाकिस्तान के फुटबॉल क्लब रावशन कुलोब के बीच खेला गया मुकाबला गोल रहित ड्रा रहा। बुधवार रात यहां विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन […]

You May Like