नयी दिल्ली, 02 अप्रैल (वार्ता) सरकार ने बुधवार को राज्य सभा को बताया कि देश भर में लगभग 3.5 लाख एसटी छात्रों को लाभान्वित करने के लिए कुल 728 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय ( ईएमआरएस) स्थापित करने का लक्ष्य रखा है जिनमें पहले से स्थापित 288 ऐसे स्कूल भी हैं जिन्हें उन्नत किया जा रहा है।
केंद्रीय जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री दुर्गा दास उइके ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि प्रत्येक प्रखंड में कम से कम एक-एक ईएमआरएस स्कूल के हिसाब से ऐसे 440 नए मॉडल स्कूल उन प्रखंडों में स्थापित किए जाएंगे जहां आदिवासियों की आबादी 50 से अधिक है और जहां 2011 की जनगणना के अनुसार कम से कम 20,000 आदिवासी व्यक्तियों की आबादी रहती है।
उन्होंने कहा कि आदिवासी बच्चों को उनके अपने परिवेश में नवोदय विद्यालय के समान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए वर्ष 2018-19 में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) की केंद्रीय क्षेत्र योजना शुरू की गई थी।
नयी योजना के तहत, सरकार ने 440 ईएमआरएस स्थापित करने का निर्णय लिया संविधान के अनुच्छेद 275(1) के अनुसार अनुदान के अनुदान की व्यवस्था से शुरू में 288 ईएमआरएस स्कूलों को वित्त पोषित किया गया था, जिन्हें नए मॉडल के अनुसार अपग्रेड किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस तरह मंत्रालय ने देश भर में लगभग 3.5 लाख एसटी छात्रों को लाभान्वित करने के लिए कुल 728 ईएमआरएस स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि इन स्कूलों में आदिवासी छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं।