जबलपुर: गोहलपुर थाना अंतर्गत गाजी नगर में मकान का छज्जा गिरने से पत्नी की मौत हो गई तो पति और बेटी घायल हो गई जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।टीआई प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि मोहम्मद आबिद पत्नी शाहिना बनो और बेटी सना के साथ गाजी नगर में किराए के मकान में रहते हैं, बीती रात परिवार खाना खाकर सो गया था रात्रि करीब 3 बजे मकान का अचानक छज्जा गिर गया.
जिसकी चपेट में परिवार आ गया। हादसे में साहिना बनो 35 वर्षीय की मौत हो गई जबकि पति आबिद और उसकी 7 साल की बेटी सना घायल हो गई, दोनों के पैर में फैक्चर है। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।हादसे के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पड़ताल शुरू कर दी है।
मकान मालिक की लापरवाही उजागर
मामले में मकान मालिक शहजाद की लापरवाही उजागर हुई है, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि परिवार कई बार मकान मालिक से बोल चुका था कि मकान का छज्जा जर्जर हो चुका है, जिसकी मरम्मत करने के लिए कई बार बोला जा चुका था परंतु कोई सुधार कर नहीं किया गया और यह हादसा हो गया।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। बताया जाता है कि मकान मालिक पर गैर इरादातन हत्या का मामला दर्ज हो सकता है।