ग्वालियर: डबरा इलाके में सराफा बाजार से दम्पत्ति द्वारा सोने की झुमकी चोरी करने का मामला सामने आया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है जिसमें आरोपी दंपति स्वर्ण आभूषण खरीदने के दौरान चोरी की वारदात को करते नजर आए हैं. पुलिस ने मामले की विवेचना कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए गए जेवरात भी बरामद कर लिए हैं। दरअसल प्रेम नारायण बालकृष्ण सोनी ज्वेलर्स पर दो महिला और एक पुरुष खरीदारी के बहाने आए थे। इस दौरान एक महिला ने सोने के झुमके चुरा लिए। रात को स्टॉक मिलान के दौरान कमी पता चली। सीसीटीवी फुटेज में चोरी की घटना कैद थी।
इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और डबरा सिटी थाना पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर.मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को डबरा स्टेडियम ग्राउंड के पास से दबोचा है. आरोपी औतार सिंह और कल्लो शिवपुरी जिले के सीहोर थाना क्षेत्र के ग्राम मिहाबरा के रहने वाले हैं। इनके पास से बरामद झुमकों की कीमत लगभग एक लाख रुपए है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
