लेकर शीघ्र विकलांग जनों को लाभ दिये जाने का आदेश दिया था। भाजपा सरकार द्वारा अपने किए गए वादे और न्यायालय के आदेश का मान रखने के लिए मप्र सरकार को सद्बुद्धि दिये जाने को लेकर फूलबाग गांधी प्राणी उद्यान गेट पर सुन्दर काण्ड का पाठ दृष्टिबाधित विकलांग मुकुंद यादव एवं निसकांंत कौरव की भजन मंडली द्वारा किया गया।
जिला कांग्रेस विकलांग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ओर राष्ट्रीय सशक्त आत्मनिर्भर ट्रस्ट नई दिल्ली के राष्ट्रीय सलाहकार अनूप जौहरी एवं जिला अध्यक्ष जीतू यादव ने कहा कि अगर इसके बाद भी विकलांग जनों की पेंशन में शीघ्र वृद्धि नहीं की गई तो संगठन न्यायालय में अवमानना याचिका दायर करने की रणनीति तैयार करेगा। इस व मौके पर परमार सिंह कुशवाह, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष वीर सिंह तोमर, वरिष्ठ नेता राम निवास शर्मा, राम नरेश तिवारी, सुरेश चौहान, मंडली प्रस्तुतकर्ता मुकुंद यादव, निशिकांत कौरव आदि मौजूद थे