पेंशन वृद्धि को लेकर दिव्यांगो ने किया सुन्दर काण्ड पाठ

ग्वालियर: कांग्रेस विकलांग कल्याण प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय शसक्त दिव्यांग आत्मनिर्भर ट्रस्ट ने कहा है कि विकलांग, वृद्ध, विधवा निराश्रितों की राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन में इन्दौर उच्चतम न्यायालय की डबल बेंच द्वारा 2023 में सरकार को दिए गए आदेश अनुसार मप्र सरकार द्वारा विकलांग जनों की अपेक्षा लाड़ली वहिनाओं को आर्थिक सहायता के रुप में हर माह 1250 जो सरकार द्धारा दिए जा रहे हे उससे 25 प्रतिशत अधिक 600 रुपए से बढ़ा कर 1562 रुपये मासिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन विकलांग जनों की किये जाने को लेकर मध्यप्रदेश सरकार को 45 दिनों में निर्णय लेने को कहा था।

लेकर शीघ्र विकलांग जनों को लाभ दिये जाने का आदेश दिया था। भाजपा सरकार द्वारा अपने किए गए वादे और न्यायालय के आदेश का मान रखने के लिए मप्र सरकार को सद्बुद्धि दिये जाने को लेकर फूलबाग गांधी प्राणी उद्यान गेट पर सुन्दर काण्ड का पाठ दृष्टिबाधित विकलांग मुकुंद यादव एवं निसकांंत कौरव की भजन मंडली द्वारा किया गया।

जिला कांग्रेस विकलांग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ओर राष्ट्रीय सशक्त आत्मनिर्भर ट्रस्ट नई दिल्ली के राष्ट्रीय सलाहकार अनूप जौहरी एवं जिला अध्यक्ष जीतू यादव ने कहा कि अगर इसके बाद भी विकलांग जनों की पेंशन में शीघ्र वृद्धि नहीं की गई तो संगठन न्यायालय में अवमानना याचिका दायर करने की रणनीति तैयार करेगा। इस व मौके पर परमार सिंह कुशवाह, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष वीर सिंह तोमर, वरिष्ठ नेता राम निवास शर्मा, राम नरेश तिवारी, सुरेश चौहान, मंडली प्रस्तुतकर्ता मुकुंद यादव, निशिकांत कौरव आदि मौजूद थे

Next Post

चलती बाइक में लगी आग, मिट्टी डालकर बुझाई आग

Tue Apr 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई। घटना कंपू थाना क्षेत्र के एसएफ पेट्रोल पंप के पास टकसाल स्कूल के सामने की है। बाइक में आग लगते ही सवार युवक ने तुरंत कूदकर अपनी जान […]

You May Like

मनोरंजन