पटेरा पुलिस की कार्यवाही, भारी मात्रा में अवैध पटाखे किये जब्त

नवभारत न्यूज

दमोह. पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा व एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन के मार्गदर्शन में निरीक्षक अमित मिश्रा,उपनिरीक्षक सियाराम सिंह और पुलिस स्टॉफ थाना पटेरा ने दबिश दी. जहां अवैध रूप से संग्रह करके रखे गए पटाखे जिसमें हैंडमेड सुतली बम 16 पेटी, 2 बोरी में पटाखे निर्मित करने का सामान,रस्सी,खोका और 100 ग्राम बारूद पकड़ा गया. उक्त सामग्री मंजू गुजरे के घर से पकड़ते हुए धारा 288 बीएनएस और विस्फोटक अधिनियम 9ख के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए जांच में लिया.

इस संदर्भ में थाना प्रभारी अमित मिश्रा द्वारा बताया गया कि बने हुए 16 पेटी और कुछ सामग्री जब्त की गई है, उक्त व्यक्ति द्वारा पटाखे निर्माण कार्य से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जा सके.

Next Post

दो लाख से अधिक के गांजे के पेंड़ के साथ आरोपी गिरफ्तार 

Fri Oct 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email – मझौली थाना अंतर्गत ग्राम माटा अमहा टोला में होती थी गांजे की अवैध खेती नवभारत न्यूज मझौली 11 अक्टूबर। अवैध नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थाना मझौली पुलिस ने 2.40 लाख रूपये कीमती 24.400 किलोग्राम […]

You May Like

मनोरंजन