दो लाख से अधिक के गांजे के पेंड़ के साथ आरोपी गिरफ्तार 

– मझौली थाना अंतर्गत ग्राम माटा अमहा टोला में होती थी गांजे की अवैध खेती

नवभारत न्यूज

मझौली 11 अक्टूबर। अवैध नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थाना मझौली पुलिस ने 2.40 लाख रूपये कीमती 24.400 किलोग्राम हरे गांजा पेड़ के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव एवं एसडीओपी कुसमी रोशनी ठाकुर के मार्गदर्शन में सीधी पुलिस ने 24.400 किलोग्राम हरे गांजा पेड़ को जप्त करते हुए 1 आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस के अनुसार दिनांक 10 अक्टूबर 2024 थाना प्रभारी मझौली को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम माटा अमहा टोला का गुलाब सिंह गोंड अपने घर के सामने तरफ बाड़ी में गांजा के पेड अत्याधिक संख्या में लगाया है जो काफी बडे-बडे हैं। उक्त सूचना से थाना प्रभारी मझौली द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर उनके मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर मुखिवर के बताये स्थान ग्राम माटा अमहा टोला रवाना किया गया। टीम रवाना होकर ग्राम माटा अमहा टोला में मुखविर के बताये अनुसार संदेही गुलाब सिंह गोड पिता हिम्मत सिंह गोड के घर पहुची तो संदेही गुलाब सिंह गोड अपने घर में मिला, जिसके बाड़ी की तलाशी ली गई तो मादक पदार्थ गांजा के हरे पौधे पेड लगे हुये मिले, जिनको गिनवाया गया तो कुल 24 नग पौधे पेड पाये गये तथा पौधे की पहचान की गई तो मादक पदार्थ गाजा के पौधे पेड होना पाये गये। समस्त 24 नग मादक पदार्थ गांजा के पौधे पेड की तौल कराया गया जो कुल 24 किलो 400 ग्राम वजन मादक पदार्थ गांजा के हरे पौधो पेट कीमती 2 लाख 40 हजार रूपये का पाया गया। संदेही गुलाब सिंह गोंड से उक्त गांजा के पौधे रोपने के संबंध में वैद्य कागजात की मांग की गई जो कोई कागजात पेश नहीं किया, जिससे संदेही का यह कृत्य धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर अवैध मादक पदार्थ गांजा को जप्त किया जाकर आरोपी गुलाब सिंह गोड पिता हिम्मत सिंह गोड उम्र 50 वर्ष निवासी माटा अमहा टोला थाना मझौली जिला सीधी को गिरफ्तार कर मामले को विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना मझौली से थाना प्रभारी मझौली उनि. दीपक बघेल, उनि अमोल सिंह, सउनि संदीप वर्मा, प्रआर महेन्द्र सिंह पाटले, धीरेन्द्र बागरी, विजय सिंह, बृजेश पनिका, आरक्षक दीपनारायण सिंह, राजू तडक़े, भैयालाल सिंह, तिलकराज सिंह, आरक्षक चालक अलताज मंसूरी एवं मआर प्रतीक्षा तिवारी का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

०००००००००

Next Post

मुझे किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं : संजय पाठक

Fri Oct 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कटनी। मुझे किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। विपक्षी पार्टी के नेता मेरी सुरक्षा की चिंता करने की बजाय अपने बारे में सोचे। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के कुशल नेतृत्व में बच्चा बच्चा सुरक्षित […]

You May Like