भोपाल, 01 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा है कि 2024-25 को केन्द्रीय बजट देश के सर्वांगीण विकास और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने वाला बजट है। यह बजट सरकार की गरीबी और हाशिए पर रहने वाले लोगों को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।
श्री कुशवाह ने कहा कि बजट में केन्द्र सरकार फल-सब्जियों सहित अन्य आवश्यक खाद्य पदार्थों की उपलब्धता और पहुंच बढ़ाने के लिये एक व्यापक कार्यक्रम का प्रावधान स्वागत योग्य है।