मित्रता श्रीकृष्ण-सुदामा जैसी हो

भोपाल। शिव मंदिर में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन कथा व्यास पीठाधीश्वर नीरज नयन महाराज ने कृष्ण के अलग-अलग लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि मित्रता कैसे निभाई जाए यह भगवान श्री कृष्ण-सुदामा से समझ सकते हैं । उन्होंने कहा कि सुदामा अपनी पत्नी के आग्रह पर अपने मित्र से सखा सुदामा मिलने के लिए द्वारिका पहुंचे। सुदामा ने द्वारिकाधीश के महल का पता पूछा और महल की ओर बढ़ने लगे द्वार पर द्वारपालों ने सुदामा को भिक्षा मांगने वाला समझकर रोक दिया। तब उन्होंने कहा कि वह कृष्ण के मित्र हैं इस पर द्वारपाल महल में गए और प्रभु से कहा कि कोई उनसे मिलने आया है। अपना नाम सुदामा बता रहा है जैसे ही द्वारपाल के मुंह से उन्होंने सुदामा का नाम सुना। प्रभु सुदामा…सुदामा कहते हुए तेजी से द्वार की तरफ भागे। सामने सुदामा सखा को देखकर उन्होंने उसे अपने सीने से लगा लिया। सुदामा ने भी कन्हैया..कन्हैया कहकर उन्हें गले लगाया दोनों की ऐसी मित्रता देखकर सभा में बैठे सभी लोग अचंभित हो गए। कृष्ण ने सुदामा को अपने राज सिंहासन पर बैठाया।

Next Post

खिवनी अभयारण्य में दस बाघों की उपस्थिति

Mon Mar 31 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कैमरा ट्रेपिंग कार्य हुआ पूरा, डाटा का करेंगे विश्लेषण महेश साहू कन्नोद: वाईल्ड लाईफ कंजरवेशन ट्रस्ट के सहयोग से एवं मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक म.प्र. के निर्देशानुसार कैमरा ट्रेपिंग कार्य किया गया. कैमरा ट्रैपिंग प्रोटोकॉल के तहत अभयारण्य […]

You May Like

मनोरंजन