म्यांमार में विनाशकारी भूकंप से 694 लोगों की मौत, 1670 घायल, 68 लापता

म्यांमार में विनाशकारी भूकंप से 694 लोगों की मौत, 1670 घायल, 68 लापता

यांगून, 29 मार्च (वार्ता) म्यांमार में शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप में मरने वालों की संख्या 694 तक पहुंच गयी है और 1,670 घायल तथा 68 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एक रिपोर्ट में म्यांमार की प्रशासनिक परिषद द्वारा जारी सूचना के हवाले से शनिवार को जानकारी दी । रिपोर्ट में कहा गया है कि विनाशकारी भूकम्प से म्यांमार में 694 लोगों की मौत होने की सूचना है तथा 1670 घायल हैं। इस घटना में अभी 68 लोग लापता बताए जा हैं। रिपोर्ट के अनुसार विनाशकारी भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

रिक्टर पैमाने पर 7.7 की तीव्रता वाले भूकंप से म्यांमार में कई ऊंची इमारतें ध्वस्त हो गयी और सड़कों में चौड़ी दरारें पड़ गयी हैं। गौरतलब है कि कल दोपहर म्यांमार और थाईलैड में आए भूकंप के झटके भारत, चीन, बंगलादेश और लाओस सहित पांच देशों में महसूस किये गये।

भूकम्प का केंद्र म्यांमार के मांडले क्षेत्र में भूतल से दस किलोमीटर की गहराई में था। कल के तीव्र भूकम्प के बाद से म्यांमार में कम तीव्रता के कम से कम 14 और कंपन दर्ज किए गए हैं।

भूकंप से सबसे अधिक तबाही म्यांमार में हुई है। थाइलैंड में भी निर्माणाधीन इमारतों के अलावा कई ऊंची इमारतें ध्वस्त हो गयी है और दस से अधिक लोगों के मरने की सूचना है, यह संख्या बढ़ भी सकती है।

म्यांमार में भूकंप के कारण बिजली आपूर्ति प्रणाली बाधित हुई थी और मोबाइल नेटवर्क भी सुचारू रूप से काम नहीं कर रहे थे । यांगून के कुछ इलाकों में मोबाइल सिग्नल ठप हो गए हैं। कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और प्रभावित इलाकों में बचाव अभियान जारी है।

Next Post

NGT का नोटिस 6 हफ्ते में मांगा जवाब, पर्यावरण जांच के लिए कमेटी बनाई

Sat Mar 29 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रीवा, एनजीटी ने अल्ट्राटेक सीमेंट बेला रीवा के आसपास पर्यावरण की जांच करने और आम लोगों की समस्या का समाधान कर जांच रिपोर्ट 6 हफ्ते में पेश करने के निर्देश जांच कमेटी और रीवा कलेक्टर को दिए […]

You May Like

मनोरंजन