शिवपुरी, 15 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया कल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में शिवपुरी जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
जिला भाजपा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार श्री सिंधिया कल शिवपुरी जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र जमा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।
दोपहर में मुख्यमंत्री यहां एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे।