निगम आयुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश
सिटी बस डिपो एवं जीटीएस का किया निरीक्षण
इंदौर. नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा बुधवार सुबह शहर की लोक परिवहन व्यवस्था के संबंध में वेलोसिटी टॉकीज के पास, स्टार चौराहे के पास स्थित सिटी बस डिपो और जीटीएस का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त मनोज पाठक, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, उपयंत्री अभिनव चौहान एवं अन्य उपस्थित थे.
आयुक्त श्री वर्मा द्वारा शहर की लोक परिवहन व्यवस्था के संबंध में सर्वप्रथम रिंग रोड वेलोसिटी टॉकीज के पास रिंग रोड पर स्थित सिटी बस डिपो का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा इंदौर शहर में कितनी सिटी बस संचालित की जा रही है, कितनी इलेक्ट्रॉनिक बस कितने कितने रूट पर चलाई जा रही है इस संबंध में विस्तार से जानकारी ली.
आयुक्त द्वारा बस डिपो पर सिटी बस के संधारण कार्य के संबंध में भी निरीक्षण किया गया. इसके पश्चात आयुक्त ने स्टार चौराहा के पास स्थित बस डिपो का भी निरीक्षण किया गया. बस डिपो पर आने वाली सिटी बस का किस प्रकार से मेंटेनेंस का काम किया जाता है. सिटी बस डिपो के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. आयुक्त श्री वर्मा द्वारा स्टार चौराहे पर स्थित जीटीएस का भी निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा जीटीएस के निरीक्षण के दौरान प्लांट में आने वाली डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों की आवश्यकता अनुसार डेंटिंग पेंटिंग करने एवं संधारण करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गए