350 लीटर अंग्रेजी शराब आईसर गाड़ी जब्त, नव भारत न्यूज
इंदौर:चंदन नगर पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए 350 लीटर से अधिक अवैध अंग्रेजी शराब एक आईसर गाड़ी जब्त की है. पुलिस ने मुख्य आरोपी साजिद मंसूरी को गिरफ्तार किया, जिससे शराब के स्रोत और नेटवर्क के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है. जब्त शराब की अनुमानित कीमत 4.43 लाख रुपए है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आईसर वाहन एमपी 13 जीबी 0994 में ट्रांसपोर्ट माल के बीच छिपाकर अवैध शराब गुजरात ले जाई जा रही है. सूचना पर पुलिस ने कश्यप पेट्रोल पंप पर खड़े वाहन को घेरा और चालक साजिद मंसूरी से पूछताछ की. पहले उसने क्रॉकरी और वेल्डिंग वायर ले जाने की बात कही, लेकिन तलाशी के दौरान छोटी-बड़ी अंग्रेजी शराब की बोतलें मिलीं. जांच में पुलिस ने पाया कि वाहन में 354.84 लीटर अवैध शराब भरी हुई थी, जिसमें मैजिक मोमेंट, सिग्नेचर, स्मिरनॉफ, ब्लेंडर प्राइड, ऑफिसर चॉइस और इंपीरियल ब्लू जैसी ब्रांडेड शराब शामिल थी.
इसके साथ ही कुल 20 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की गई, जिसमें 8 लाख रुपए कीमत की आईसर गाड़ी, 4.43 लाख रुपए की शराब, 7.64 लाख रुपए की वायर और मइल सामग्री जब्त की है. गिरफ्तार आरोपी ग्रीन पॉर्क कॉलोनी में रहने वाले साजिद मंसूरी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से अवैध शराब की सप्लाई चेन और अन्य संलिप्त लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस को संदेह है कि यह शराब तस्करी का संगठित गिरोह है, जो मध्य प्रदेश से अन्य राज्यों में शराब सप्लाई करता था.
पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस पूरे ऑपरेशन में निरीक्षक इंद्रमणि पटेल, उप निरीक्षक सौरभ कुशवाह, उप निरीक्षक सेवना सिंह, सउनि राजभान सिंह गौतम, आरक्षक जोगेश लश्करी, सुनील कुमार और कैलाश भंवर की अहम भूमिका रही.