सीए फाइनल परीक्षा अब साल में तीन बार

नयी दिल्ली (वार्ता) भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) ने सीए फाइनल साल में तीन बार आयोजित करने की गुरुवार को घोषणा की ताकि छात्रों को अधिक अवसर मिल सके।

संस्थान ने यहां यह घोषणा करते हुए कहा कि विश्व स्तर पर सर्वोत्तम प्रथाओं के साथ तालमेल बिठाने और छात्रों को अधिक अवसर प्रदान करने के लिए, संस्थान की 26वीं परिषद ने सीए फाइनल परीक्षा साल में तीन बार आयोजित करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती थी। पिछले साल संस्थान ने इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं साल में तीन बार आयोजित करने का निर्णय लिया था और अब फाइनल परीक्षाएं भी इसी तरह होंगी।

अब, तीनों स्तरों- सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन में हर साल समान संख्या में प्रयास होंगे, जिससे छात्रों को परीक्षा में बैठने के अधिक अवसर मिलेंगे। ये परीक्षाएं जनवरी, मई और सितंबर के महीने में आयोजित की जाएंगी।

इसके अतिरिक्त, सूचना प्रणाली लेखा परीक्षा में पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स में भी बदलाव किया जाएगा। इससे पहले जून और दिसंबर में साल में दो बार आयोजित होने वाले इस कोर्स के लिए मूल्यांकन परीक्षा अब साल में तीन बार – फरवरी, जून और अक्टूबर में आयोजित की जाएगी, जिससे सदस्यों के लिए पहुँच और सुविधा और भी बढ़ जाएगी।

परिषद के आज के इस निर्णय पर संस्थान के अध्यक्ष, सीए चरणजोत सिंह नंदा ने कहा, “इन युगांतरकारी निर्णयों से छात्रों और सदस्यों दोनों को ही काफी लाभ होगा, जिससे उन्हें सफलता के लिए बेहतर अवसर मिलेंगे। यह कदम हमारे भावी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को समर्थन और मार्गदर्शन देने के तरीके में एक नए युग का प्रतीक है। संस्थान अपने सदस्यों और छात्रों के विकास के लिए रात दिन काम कर रहा है। यह ऐतिहासिक निर्णय यह सुनिश्चित करेगा कि छात्रों और पेशेवरों दोनों को अपने करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के भरपूर अवसर मिलें।”

Next Post

उत्तरी लेबनान में आग लगने से 5 सीरियाई बच्चों की मौत

Fri Mar 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बेरूत, 28 मार्च (वार्ता) लेबनान के त्रिपोली के अल-मीना क्षेत्र में गुरुवार को लगी आग में पांच सीरियाई भाई-बहनों की दम घुटने से मौत हो गई और तीन पैरामेडिक्स घायल हो गए। नागरिक सुरक्षा सूत्रों ने यह […]

You May Like

मनोरंजन