मौत की सौदागर बनी अवैध क्लीनिकों को किसका मिला है संरक्षण?

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन अंतर्गत एक दर्जन से अधिक चिन्हित की गई अवैध क्लीनिक संचालकों को नोटिस देने के बाद कार्रवाई नही होने से खड़े हो रहे सवाल

नवभारत न्यूज

सीधी/रामपुर नैकिन 8 सितम्बर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन अंतर्गत एक दर्जन से अधिक चिन्हित की गई अवैध क्लीनिक संचालकों को नोटिस देने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से सवाल खड़े हो रहे हैं। मौत की सौदागर बनी अवैध क्लीनिकों को किसका संरक्षण मिला है?

जानकारों का कहना है कि अवैध क्लीनिकों के संचालन का प्रचलन काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है। कथित डॉक्टर बिना किसी वैध डिग्री के ही हर तरह के मर्ज का इलाज करने में बेखौफ होकर जुटे हुये हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन की तत्कालीन बीएमओ डॉ.वरूण सिंह द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित 13 क्लीनिक संचालकों को पत्र क्रमांक 2075, दिनांक 26 अगस्त 2024 को नोटिस जारी कर 3 दिवस के अंदर उपस्थित होकर वैधानिक पंजीयन अभिलेख तत्काल जमा करने के निर्देश दिये गये थे। वैधानिक पंजीयन अभिलेख जांच के लिये जमा न करने पर संबंधित क्लीनिक संचालकों के खिलाफ मेडिकल एक्ट 1956 अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही हेतु कलेक्टर सीधी की ओर लेख करने की हिदायत दी गई थी। विडम्बना यह है कि तत्कालीन बीएमओ डॉक्टर वरूण सिंह के हटते ही यह कार्रवाई ठंडे बस्ते में कैद हो गई। तत्संबंध में जानकारों का कहना है कि अवैध क्लीनिकों के संचालन पर कार्रवाई न होने का प्रमुख कारण संबंधित अधिकारियों द्वारा सुविधा शुल्क लेकर संरक्षण देना तथा कथित डॉक्टरों को राजनैतिक संरक्षण मिलना है। कथित डॉक्टरों की कमाई इतना ज्यादा होती है कि कुछ वर्ष के अंदर ही इनकी गिनती क्षेत्र के धनकुबेर के रूप में होने लगती है। इसी वजह से उनके द्वारा प्रशासनिक कार्रवाई से बचने के लिये सियासी संरक्षण भी प्राप्त कर लिया जाता है। यदि उनको कहीं से दिक्कतें महसूस हुई तो उनके द्वारा राजनैतिक दबाव लगाना शुरू कर दिया जाता है। इसी वजह से कार्रवाई करने के इच्छुक अधिकारी को भी हटा दिया जाता है।

००

अवैध क्लीनिक संचालकों के आगे स्वास्थ्य महकमा नतमस्तक क्यों?

अवैध क्लीनिक संचालकों के आगे आखिर स्वास्थ्य महकमा नतमस्तक क्यो हो जाता है इसको लोग नहीं समझ पा रहे हैं। हालात यह है कि कुछ वर्षों पूर्व गांवों में जहां चोरी-छिपे कुछ लोग अवैध रूप से झोलाछाप डॉक्टर का काम करते थे, आज शहरी क्षेत्र में भी शानदार क्लीनिक खोलकर बिना वैध डिग्री के ही डॉक्टर बनकर बैठे हुये हैं। ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्रवाई न होने के पीछे संबंधित अधिकारियों द्वारा नजराना वसूली है। इसी वजह से उनके द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध कार्रवाई करने की बजाय संरक्षण प्रदान किया जाता है।

००

अवैध आरको क्लीनिक से संचालक बना धनकुबेर

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन अंतर्गत गड्डी रोड रामपुर नैकिन में कथित अवैध आरको क्लीनिक के संचालक तथाकथित डॉ.दीपू विश्वास करीब 8-9 वर्ष से यहां क्लीनिक का संचालन कर रहे हैं। सूत्रों की यदि बात सही मानी जाये तो आरको क्लीनिक के संचालक डॉ.दीपू विश्वास अपने इस क्लीनिक के बलबूते आज धनकुबेर बन गये हैं। सूत्रों के बताये अनुसार डॉ.दीपू विश्वास जहां गड्डी रोड रामपुर नैकिन में अवैध रूप से अण्डरग्राउण्ड भवन निर्माण के बाद ऊपर कई दुकान बनाने के साथ उसके ऊपर घर बनाने की योजना है। वहीं रीवा में कई महंगें प्लाट खरीदने की भी जानकारी मिली है।

००

इन क्लीनिक संचालकों को जारी की गई थी नोटिस

तत्कालीन रामपुर नैकिन बीएमओ वरूण सिंह द्वारा जिन अवैध क्लीनिक संचालकों को नोटिस जारी की गई थी उनमें डॉ.शिओमोल माण्डल ग्राम पोस्ता, डॉ.अमित वर्मन ग्राम रिमारी, डॉ.जगदीश सरकार ग्राम कपुरी कोठार, डॉ.चन्द्रशेखर विश्वकर्मा ग्राम कपुरी कोठार, डॉ.अजय विश्वास ग्राम पिपरांव, डॉ.सुभता माण्डल ग्राम पिपरांव, अभिलाष पटेल सिया मेडिकल स्टोर बस स्टैण्ड रामपुर नैकिन, डॉ.रतन राय ग्राम मढ़ा, डॉ.दीपू विश्वास गड्डी रोड रामपुर नैकिन, डॉ.आदित्य सिंह रामपुर नैकिन, डॉ.रामबहोर पटेल रामपुर नैकिन, डॉ.रामजी द्विवेदी रामपुर नैकिन शामिल हैं।

००

इनका कहना है

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन में प्रभारी मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी का मुझे जब प्रभार मिला था। उस दौरान एक दर्जन से अधिक अवैध क्लीनिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए संचालकों को मेरे द्वारा जैसे ही नोटिस भेजी गई तो मुझे प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन के प्रभार से हटा दिया गया।

डॉ.वरुण सिंह, तत्कालीन प्रभारी बीएमओ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन

अभी मैं अवकाश में हूं। अवैध क्लीनिक संचालकों को नोटिस दिये जाने की जानकारी मुझे है। अवकाश से वापस आते ही एसडीएम से चर्चा कर जिन अवैध क्लीनिक संचालकों को नोटिस जारी की गई थी एवं अन्य अवैध क्लीनिक संचालकों के खिलाफ जल्द नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जायेगी।

डॉ.प्रेरणा पाठक, बीएमओ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन

रामपुर नैकिन के गड्डी मार्ग में 8-9 वर्ष से मेरी क्लीनिक संचालित है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन की ओर से नोटिस भेजा गया था जिसमें क्लीनिक से संबंधित कागजातों को जांच के लिये प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे। किन्तु उन दिनों मेरी सास का निधन हो जाने से गांव चला गया था, अभी दो दिन पहले ही लौटा हूं। मेरे पास डॉक्टर का कार्य करने के लिये कलकत्ता एवं भोपाल से डी.फार्मा की डिग्री है वहीं डीएमएस की डिग्री है। इस वजह से बाटल चढ़ाने के साथ आपरेशन कार्य कर सकता हूं।

डॉ.दीपू विश्वास, संचालक, आरको क्लीनिक, गड्डी रोड रामपुर नैकिन

००००००००००००

Next Post

बच्चों को विद्यालयों में दी जाए रोजगारोन्मुखी शिक्षा: विश्वामित्र

Sun Sep 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० मानस भवन में सेवानिवृत्त शिक्षकों का हुआ सम्मान समारोह नवभारत न्यूज सीधी 8 सितम्बर। प्रायवेट स्कूल एशोसिएशन द्वारा मानस भवन में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह किया गया है। इस दौरान […]

You May Like