इंदौर: मेट्रो रेल के सभी स्टेशन का आज चीफ कमिश्नर रेल सुरक्षा ने निरीक्षण कर लिया. अब मेट्रो अधिकारियों को व्यवसायिक संचालन शुरू करने की अनुमति मिलने का इंतजार है. आज कमिश्नर ने स्पीड ट्रायल रन का परीक्षण भी किया.चीफ कमिश्नर रेल सुरक्षा का दो दिवसीय दौरा आज पूरा हो गया. आज कमिश्नर ने मैट्रो के सुपर कॉरिडोर प्लेटफार्म नंबर 4, 5 और 6 निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से तकनीकी बिंदुओं पर चर्चा कर क्लियरेंस लिया.
स्टेशन का निरीक्षण करने बाद कमिश्नर गर्ग ने मैट्रो ट्रेन का स्पीड ट्रायल रन किया. 90 किलोमीटर की रफ्तार से मैट्रो को दौड़ाया गया, जिसमे किसी तरह की तकनीकी समस्या सामने नहीं आई. स्पीड रन के बाद गर्ग ने अधिकारियों के साथ बैठक की. ध्यान रहे कि रेलवे चीफ कमिश्नर सेफ्टी कल से इंदौर में मेट्रो के व्यवसायिक संचालन को लेकर आए थे. आज उनका दौरा पूरा हो गया और वे दिल्ली वापसी भी कर गए. यदि कोई तकनीकी खामी नहीं निकली तो मेट्रो का संचालन शुरू करने के अनुमति एक हफ्ते में मिलने की उम्मीद स्थानीय मैट्रो अधिकारियों को है. इसके बाद मैट्रो सुपर कॉरिडोर पर दौड़ती नजर आएगी.