भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के मद्देनजर, भोपाल नगर निगम और महापौर मालती राय के नेतृत्व में वार्ड 4 में विकास कार्यों की धूम मची हुई है। इन कार्यों से वार्डवासी खुश है.दरअसल वार्ड 4 में आने वाले इलाके जैसे संत हिरदाराम रेलवे स्टेशन, साधु वासवानी कॉलेज, साधु वासवानी स्कूल जो सबसे ज्यादा स्लम इलाके है वह पर डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण प्रणाली को मजबूत किया गया है, और सार्वजनिक शौचालयों का नवीनीकरण और रखरखाव किया जा रहा है। वही सड़कों और गलियों की नियमित सफाई हो रही है।इसके अलावा नालों की सफाई और मच्छर-मक्खियों की दवा का छिड़काव हो रहा है. इसके साथ ही वार्ड के स्लम इलाकों में सड़कों का निर्माण और टूटी सड़कों की मरम्मत समय समय पर हो रही है। हाल ही में हुए जीआईएस के लिए वार्ड के पार्कों का पुन: निर्माण और सौंदर्यीकरण हुआ है
रानी पोडवाल,रहवासी वार्ड 4
वार्ड के स्लम इलाकों में जो गलिये है सफाई कर्मी रोज़ाना आ कर सफाई कर के जाते है, और हर एक छोटी से छोटी शिकायत पर भी गंभीरता से कार्य किये जाते है. इसके साथ ही वार्ड में कई और चीज़ों का आने वाले समय में लोकार्पण भी होने वाला है
दुर्गेश महतो,रहवासी वार्ड 4
वार्ड में किस चीज़ में कितने की लागत आई हर एक रुपए का हिसाब है, इसके साथ ही वार्ड में जो कोई परेशां मेरे संज्ञान में आती है तो उसके निराकरण की पूरी कोशिश करता हु साथ ही नगर निगम और महापौर मालती राय द्वारा भी काफी सहायता मिल रही है
राजेश हिंगोरानी, वार्ड 4 पार्षद