भोपाल। नगर निगम द्वारा प्रभात चौराहे से अप्सरा टॉकीज़ रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान, सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े स्थाई ठेले, काउंटर, हॉकर के ठेले, गुमठी, पान पार्लर और अन्य सामानों को जब्त किया गया। इसके अतिरिक्त, सड़क किनारे बने अवैध छप्परों को भी हटाया और तोड़ा गया।नगर निगम के इस कदम से क्षेत्र के व्यापारियों और आम नागरिकों में खासा रोष देखने को मिला। कई व्यापारियों ने नगर निगम के इस कदम को अनुचित और उनकी रोजी-रोटी पर हमला बताया। उनका कहना था कि वे वर्षों से इस स्थान पर अपना व्यवसाय चला रहे हैं और उन्होंने कभी भी यातायात या आम जनता के लिए कोई बाधा उत्पन्न नहीं की है। दूसरी ओर, नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने और यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक थी।
कार्रवाई सुबह 10 बजे शुरू की गई जो आगे 11 बजे तक चली इस कारवाई में 3 ट्रक भर के अविगढ़ सामन को ज़प्त किया गया और सभी अतिक्रमणकारियों को समझाइश दी गई की अगर उनके द्वारा भविष्य में अतिक्रमण किया गया तो उनपर और कठोर कारवाई की जाएगी
शैलेन्द्र भदौरिया,अतिक्रमण अधिकारी