पंजाब किंग्स ने दिया गुजरात टाइटंस 244 रनों का लक्ष्य

अहमदाबाद 25 मार्च (वार्ता) कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 97), शशंक सिंह (नाबाद 44) और प्रियांश आर्य (47) की आतिशी पारियों के दम पर पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (जीटी) को जीत के लिए 244 रनों का लक्ष्य दिया।

आज यहां गुजराज टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने चौथे ओवर की पहली गेंद पर प्रभसिमरन सिंह (पांच) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान श्रेयस अय्यर ने प्रियांश आर्य के साथ मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट लिये 51 रनों की साझेदारी हुई। सातवें ओवर में राशिद खान ने प्रियांश आर्य को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। आर्य ने 23 गेंदों में सात चौके और दो छक्के लगाते हुए (47) रन बनाये। इसके बाद अजमतउल्लाह ओमरजई (16) , ग्लेन मैक्सवेल (शून्य) और मार्कस स्टॉयनिस (20) को साई किशोर ने अपना शिकार बनाया। पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 243 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों में पांच चौके और नौ छक्के लगाते हुए (नाबाद 97) रनों की पारी खेली। शशांक सिंह ने 16 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाकर (44) रन पर नाबाद रहे।

गुजरात टाइटंस की ओर से साई किशोर ने तीन विकेट लिये। कगिसो रबाडा और राशिद खान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

शिक्षा विभाग का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

Tue Mar 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर. शहर में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के प्रयास में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर माता प्रसाद गौड़ नामक यह अधिकारी […]

You May Like