पचौर में ड्रोन सर्वे शुरु

 

सिंगरौली। जिले में नए कोल ब्लॉक बंधा नार्थ जेपी अमिलिया पचौर से आगामी दिनों में होने वाले ड्रोन सर्वे का विरोध हो रहा है। इसके बावजूद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में आज कलेक्टर के निर्देश पर प्रभावित गांव का ड्रोन सर्वे किया गया। बंधा नार्थ कोल ब्लॉक में ग्राम पचौर ग्राम बांधा ग्राम पिड़रवाह, ग्राम मझौली, ग्राम कुंदा की भूमियों का अधिग्रहण किया जाना है। इस कोल ब्लॉक को जयप्रकाश पावर लिमिटेड को एलाट किया गया है। इसके पहले 17 मार्च को भू-अर्जन अधिनियम की कार्यवाही किए जाने और परियोजना को आर्थिक क्षति से बचने के लिए प्रभावित गांव की भूमियों के क्रय-विक्रय पर रोक लगाई गई थी। इसके अलावा अभिलेखों में नामांतरण, बटनवारा भी 17 मार्च को रोका जा चुका है। वही आज भारी संख्या में पुलिस बल के साथ देवसर एसडीएम अखिलेश सिंह के सामने उक्त गांव में ड्रोन सर्वेक्षण प्रारंभ हुआ। जिसका स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब यहां किसी भी तरह से भू-अर्जन की कोई धारा नही लगाई गई है तो भला फिर ड्रोन सर्वे क्यों किया जा रहा है?

Next Post

देश में दो लाख बहुउद्देशीय सहकारी समितियां स्थापित होंगी

Tue Mar 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 25 मार्च (वार्ता) केंद्रीय गृह और सहकारिकता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि सरकार ने देशभर में दो लाख बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी और मात्स्यिकी सहकारी समितियों की स्थापना की योजना को […]

You May Like

मनोरंजन