देश में दो लाख बहुउद्देशीय सहकारी समितियां स्थापित होंगी

नयी दिल्ली 25 मार्च (वार्ता) केंद्रीय गृह और सहकारिकता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि सरकार ने देशभर में दो लाख बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी और मात्स्यिकी सहकारी समितियों की स्थापना की योजना को मंजूरी दी है, जिसे राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, राष्ट्रीय मत्स्यकी विकास बोर्ड एवं राज्य सरकारों के सहयोग से क्रियान्वित किया जा रहा है।

भारतीय जनता पार्टी के बृजमोहन अग्रवाल द्वारा संसद में प्रश्नकाल के दौरान छत्तीसगढ़ में सहकारी बैंकों, छोटे किसान-व्यापारियों के आर्थिक विकास और डेयरी सहकारी समितियों को मजबूत बनाने से संबंधित सवाल के उत्तर में श्री शाह ने अपने जवाब में कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में सहकारी बैंकों और छोटे किसानों-व्यापारियों को सशक्त करने के लिए व्यापक प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने श्वेत क्रांति 2 पहल की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य संगठित डेयरी सेक्टर में डेयरी सहकारी समितियों की हिस्सेदारी बढ़ाना, छोटे डेयरी किसानों को बाजार उपलब्ध कराना और महिला सशक्तिकरण में योगदान देना है। सरकार का लक्ष्य अगले 05 वर्षों में डेयरी सहकारी समितियों की दूध खरीद को 50 फीसदी तक बढ़ाना है। इस दिशा में अब तक 8,294 नयी डेयरी सहकारी समितियां पंजीकृत की जा चुकी हैं।

श्री शाह ने यह भी बताया कि सहकारी समितियों के माध्यम से महिलाओं और युवाओं को स्वरोजगार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहा है तथा अब तक 1,90,894 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया है, जिसमें 38,179 महिलाएं शामिल हैं। वर्ष 2024-25 में सहकारी समितियों के विकास के लिए 89,750 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गयी है। शहरी सहकारी बैंकों के लिए आवास ऋण सीमा को 30 लाख रुपये से बढ़ाकर 60 लाख रुपये कर दिया गया है, जबकि ग्रामीण सहकारी बैंकों के लिए यह सीमा 75 लाख रुपये निर्धारित की गयी है। इसके अलावा सहकारी बैंकों से मिलने वाले ऋण पर 85 फीसदी तक जोखिम कवरेज उपलब्ध कराया गया है, जिससे छोटे किसानों और व्यापारियों को आसानी से ऋण मिल सकेगा। वहीं 1500 शहरी सहकारी बैंकों को आवश्यक सूचना प्रौद्योगिकी, संरचना और प्रचालन सहायता प्रदान करने के लिए नेशनल फेडरेशन ऑफ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक्स एंड क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की स्थापना की गयी है।

Next Post

बॉयलर विधेयक 2024 लोकसभा से पारित

Tue Mar 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 25 मार्च (वार्ता) लोकसभा में आज श्रमिकों के कल्याण और उनकी सुरक्षा से जुड़ा बॉयलर विधेयक 2024 पारित किया गया। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए […]

You May Like

मनोरंजन