चेन्नई, 25 मार्च (वार्ता) जाने-माने मार्शल आर्ट के दिग्गज और तीरंदाजी के प्रमुख कोच शिहान हुसैनी का मंगलवार को निधन हो गया।
वह रक्त कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था। तमिलनाडु सरकार ने 16 मार्च को खेल विकास प्राधिकरण के कोष से उनके इलाज के लिए पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी थी।
तमिलनाडु तीरंदाजी संघ (टीएएटी) ने बताया कि आज तड़के 1:45 बजे संघ के संस्थापक और महासचिव शिहान हुसैनी का निधन हो गया।