आधार केंद्र के कर्मचारियों ने कैमरे बंद कर पीटा

गुना: आधार अपडेशन के लिए गुना में लोगों को न केवल आधार केंद्रों के चक्कर काटना पड़ रहे हैं, बल्कि केंद्रों पर मौजूद ऑपरेटर और संचालकों की बदसुलूकी भी बर्दाश्त करना पड़ रही है। मंगलवार को एक और गंभीर मामला कलेक्ट्रेट के सामने स्थित आधार केंद्र पर सामने आया है, जहां छोटी बच्ची का आधार अपडेट कराने आए पिता के साथ आधार केंद्र पर मौजूद ऑपरेटरों ने कैमरे ऑफ कर जमकर मारपीट कर दी।

दरअसल, ग्राम कमलापुर निवासी धर्मेन्द्र राजपूत अपनी बेटी का आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कई दिनों से गुना स्थित आधार सेंटर के चक्कर काट रहे थे। मंगलवार को भी धर्मेन्द्र सुबह 4 बजे आधार सेंटर पर पहुंच गए। उन्हें उम्मीद थी कि जल्दी पहुंचने पर टोकन मिल जाएगा और उनका आधार अपडेट हो जाएगा। हालांकि आधार केंद्र पर मौजूद कर्मचारी आकर अपने काम में जुट गए, इस पर धर्मेन्द्र ने नाराजगी जताई तो दोनों कर्मचारियों ने केंद्र के अंदर लगे कैमरे बंद कर धर्मेन्द्र के साथ डंडे और लात-घूसों से मारपीट कर दी। घटना के समय धर्मेन्द्र की बच्ची भी उनके साथ थी।

मारपीट से दुखी होकर धर्मेन्द्र फौरन केंद्र के सामने स्थित जिला कलेक्ट्रेट पहुंच गया, जहां कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल जनसुनवाई कर रहे थे। धर्मेन्द्र ने कलेक्टर को आपबीती तो कलेक्टर कन्याल ने तुरंत ही आरक्षक भेजकर आधार केंद्र के कर्मचारियों को बुला लिया। इससे पहले केंद्र पर जांच-पड़ताल कर रहे आरक्षकों ने कर्मचारियों ने केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग मांगी तो धर्मेन्द्र के साथ हुई घटना के समय की रिकॉर्डिंग नहीं मिली। आरक्षक दोनों कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट ले गए। जहां कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने निर्देश दिए कि सबसे पहले धर्मेन्द्र की बच्ची का आधार अपडेट किया जाए, इसके बाद दोनों कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Next Post

सराफा व्यापारी की खड़ी कार में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Tue Mar 25 , 2025
इंदौर: शहर में गर्मी बढ़ते ही आगजनी की घटनाएं सामने आने लगी हैं. बीती रात मल्हारगंज थाना क्षेत्र के छीपा बाखल में खड़ी एक कार अचानक आग की लपटों में घिर गई. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना आसपास खड़े अन्य वाहन भी चपेट […]

You May Like