
जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हो रही बोर्ड परीक्षाओं में सोमवार के दिन बारहवीं कक्षा का राजनीति शास्त्र विषय का पेपर आयोजित हुआ। यह परीक्षा जिले के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मिलाकर 93 केंद्रों में आयोजित की गई। जिसमें 5909 विद्यार्थी शामिल होने वाले थे, लेकिन 5794 विद्यार्थियों ने ही राजनीति शास्त्र की परीक्षा दी। जबकि 115 विद्यार्थी इस परीक्षा में अनुपस्थित थे। परीक्षा में कोई भी नकल प्रकरण सामने नहीं आया है, इसी के साथ उड़न दस्ता की टीम ने विभिन्न केंद्रों में पहुंचकर आकस्मिक रूप से निरीक्षण भी किया।
