लगातार आठवीं बार अवार्ड जीतने की उम्मीद
इंदौर: स्वच्छ सर्वेक्षण की ख़बर शहर में फैलते ही लोगों में उत्साह बन गया है. अपने शहर के लिए जिस तरह आम जन ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया था आज भी अपने शहर को नंबर वन देखने के हर्ष के साथ उतारू है.लगातार शहर सात बार नंबर वन की पायदान पर बरकरार रहा है, जिससे देशभर में सुर्खियों में रहा है. लोगों का मानना है कि इस कामयाबी में नगर निगम से ज़्यादा आम लोगों का बड़ा सहयोग रहा है.
जिनके बग़ैर यहां होना मुमकिन नहीं था. जिस तरह नागरिकों द्वारा स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी ली है उसके परिणामस्वरूप आज शहर आठवी बार नंबर वन के पायदान पर पहुचने की दौड़ में आगे दिखाई दे रहा है. हर मिलने वाले अवॉर्ड के दौरान रात दिन सड़कों की सफाई करने वाले कर्मचारियों की मेहनत भी याद आती है. हर मौसम में अपने लक्ष्य को बनाए रखने में जुटे दिखाई दिए है. आधुनिक उपकरणों से मुख्य सड़कों की सफाई के सपने को भी शहर ने साकार कर दिया है.
इनका कहना है
एक समय था जब जगह-जगह गंदगी फैली दिखाई देती थी. अब सफाई देखने की आदत हो गई है. सड़क पर कचरा फेंकने में अब शर्म आती है. आने वाले महमानों को भी अच्छा लगता है.
– तरुण चौरसिया
स्वच्छता हो या घरों का चकरा अब गाड़ी नहीं आती है तो दूसरे दिन कचरा घरों में रखते है लेकिन बाहर खुले में कचरा नहीं फेंकते. अब गंदगी बर्दाशत नहीं अपना शहर अपना घर है.
– फारूक मंसूरी
विदेशों में सुना था मशीनों से सफाई होती है. अब हमारे शहर में भी यही कार्य होता है. यहां कोई सपने से कम नहीं है. हम सभी को इस अभियान को हमेशा बनाए रखना है.
– लोकेश यादव
