सच्चा बिहारी वही है जो असंभव को संभव कर दिखाए – डॉ मोहन यादव 

जहां रहा वहां का विकास करा – रविशंकर प्रसाद

 

नवभारत न्यूज़

 

इंदौर। भारतवर्ष में दो ही शक्ति के केंद्र हुआ करते थे , एक सम्राट अशोक का पाटलिपुत्र और दूसरा सम्राट विक्रमादित्य का अवंतिका नगरी । अगर शिक्षा और ज्ञान की बात की जाए तो भगवान श्री कृष्ण कंस का वध करने के बाद शिक्षा ग्रहण करने तब की अवंतिका नगरी और आज के उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में आए थे। वही बिहार की बात की जाए तो नालंदा एवं तक्षशिला विश्वविद्यालय का अपने आप में बहुत महत्व है । सच्चा बिहारी वही है जो असंभव से असंभव कार्य को संभव कर दिखाएं।

 

 

उक्त बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बिहार दिवस पर भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि बिहार एक मात्र ऐसा राज्य है, जिसका नाम भगवान श्री कृष्ण के नाम पर है । हम जयकारा लगाया करते हैं कि बोल वृंदावन बिहारी लाल की जय , तो हमें गर्व महसूस होता है । सनातन संस्कृति में दो ही कुल मुख्य रूप से चले हैं एक रघुवंश और दूसरा यदुवंश। थोड़ा आगे जाकर देखे तो सूर्यवंश और चंद्रवंश । मध्य प्रदेश और बिहार में समानता बताते हुए यादव ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार मध्य प्रदेश का अनवरत विकास कर रही है वैसे ही बिहार में भी होगा।

बिहार दिवस के कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवाचार करते हुए निर्णय लिया है कि अब हर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। आज हमने मध्य प्रदेश में बिहार दिवस मनाया है । प्रसाद ने उपस्थित बिहार समाज जनों से बिहारी बोली में कहा कि “जहां रहा वहां का विकास करा”।

 

भाजपा कार्यालय पर बिहार दिवस के उपलक्ष्य में वृहद बिहारी समाज स्नेह मिलन समारोह का अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा,संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम, सांसद शंकर लालवानी,राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार,महापौर पुष्यमित्र भार्गव,विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़,मधु वर्मा, उषा ठाकुर,मनोज पटेल , कृष्ण मुरारी मोघे,गोपीकृष्ण नेमा,जीतू जिराती,जयपाल सिंह चावड़ा,आलोक दुबे,दीपक जैन टीनू,नरेंद्र सलूजा, कैलाश शर्मा,उमाशशि शर्मा,सुदर्शन गुप्ता, धीरज खंडेलवाल,कंचन सिंह चौहान,सुभाष चौधरी, देवराज सिंह परिहार, उमा नारायण पटेल, मनोज ठाकुर, चिंटू वर्मा , पंकज संघवी,सुधीर कोल्हे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Next Post

राहुल गांधी किस मेरिट पर विपक्ष के नेता - रविशंकर 

Sat Mar 22 , 2025
  नव भारत न्यूज   इंदौर। राहुल गांधी कहते हैं कि देश में मेरिट नाम की कोई चीज नहीं बची है। उनका ज्ञान है कि 6 – 7 साल में व्यक्ति युवा हो जाता है। उनको अपना ट्यूटर बदलना चाहिए। राहुल गांधी विपक्ष के नेता किस मेरिट लिस्ट के आधार […]

You May Like