पेशी में आए बुजुर्ग की तेज रफ्तार वाहन ने ली जान

 

पानी में भीगते हुए वकीलों ने सड़क पर बैठकर किया प्रदर्शन

 

शहडोल। ब्योहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेट हाइवे स्थित तहसील कार्यालय के सामने एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन नें सड़क किनारे खड़े दो व्यक्ति को गुरूवार अपरान्ह टक्कर मार दी। जिसमें एक बुजुर्ग की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस के अनुसार राम अवतार जायसवाल बुढ़वा के निवासी हैं और वह तहसील जमीनी मामले को लेकर आए थे, तभी वह सड़क हादसे का शिकार हो गए जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।घटना के बाद वकीलों में गुस्सा फूट आया और वकील काफी संख्या में शहडोल रीवा मार्ग पर तहसील के सामने बैठकर धरना दिया। वकीलों की मांग थी कि तत्काल मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनवाया जाए। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया, एसडीएम ने मौके पर पहुंच वकीलों से चर्चा की। जानकारी के अनुसार, तहसील कार्यालय के ठीक सामने एक तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन ने साइकिल सवार एवं पैदल जा रहे एक बुजुर्ग को ठोकर मार दी, जिसमें बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद तहसील एवं कोट के वकील मौके पर इकट्ठा हो गए और धरने में बीच सड़क बैठ गए ।

अधिवक्ताओं ने किया चकाजाम

ब्यौहारी में जब से नवीन सड़क का निर्माण हुआ है, वाहनों की रफ्तार बढ़ गई है । न्यायालय के पास कार्यालयीन दिनों में लोगों की आवाजाही लगी रहती है। स्पीड ब्रेकर न होने से आये दिन दुर्घटनाएँ हो रही है। अधिवक्ताओ द्वारा न्यायालय के पास स्पीड ब्रेकर बनवाये जाने को लेकर कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से मांग करते हुए उनका ध्यान आकर्षित कराया गया किन्तु आज तक उस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। तहसील कार्यालय एवं सिविल न्यायालय वहाँ पर होने के कारण पक्षकार न्यायलीन कार्य से आते रहते है और उक्त क्षेत्र मे भीड़ भाड़ बनी रहती है। स्पीड ब्रेकर न होने के कारण वाहन काफी तेज रफ्तार से निकलते है जिस कारण आये दिन दुर्घटना हो रही है। गुरूवार को हुई घटना की जानकारी लगते ही सभी अधिवक्ता न्यायालय के बाहर आये और एम्बुलेंस को फोन लगाया, किन्तु वह एक घंटे की देरी से पहुंची जिस कारण नाराज अधिवक्ताओ ने बरसात में भीगते हुए, पन्नी लगाकर स्पीड ब्रेकर बनवाये जाने एवं तहसील व सिविल न्यायालय के सामने सीसीटीवी कैमरा लगवाने को लेकर सड़क में धरनाप्रदर्शन करते हुए चकाजाम कर दिया गया। चकाजाम के बाद स्पीड ब्रेकर बनाने का कार्य तुरंत ही प्रारंभ कराया गया एवं सीसीटीवी कैमरा लगाने का आस्वासन मिलने के बाद ही अधिवक्ताओ द्वारा प्रदर्शन खत्म कर दिया गया है।

Next Post

कलेक्ट्रेट में आग से 3 विभागों के दस्तावेज और सामान जला

Thu Mar 20 , 2025
*कर्मचारियों ने ही पाया आग पर काबू* ग्वालियर। कलेक्ट्रेट स्थित कोषालय, महिला एवं बाल विकास विभाग और एक अन्य विभाग के कार्यालय में गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक आग लग गई। अधिकारी और कर्मचारी समय रहते बाहर निकल आए, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। घटना की सूचना तुरंत फायर […]

You May Like