बगदरा के कैमोर जंगल में पाया गया आग पर काबू 

चितरंगी। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के संजय नेशनल पार्क अभ्यारण्य बगदरा के हरमाबीट अंतर्गत खैरहनी व चौकी के बीच कैमोर पहाड़ के जंगल में मंगलवार की अल सुबह से भीषण आग लगी हुई थी। बताया जा रहा है कि वन विभाग अमले की कड़ी मसक्कत के बात आज आग पर काबू पा लिया गया है।

अभ्यारण्य बगदरा क्षेत्र के हरमाबीट अंतर्गत खैरहनी व चौकी के मध्य मंगलवार को जंगल में भीषण आग लग गई थी। देखते ही देखते आग बेकाबू होकर करीब डेढ़ किलोमीटर की परिधि में फैल गई थी। आग लगने की जानकारी मिलते ही रेंजर वन अमले के साथ स्थल पहुंच आग पर काबू पाने के लिए जद्दोजहद करते हुये आज दिन बुधवार के दोपहर के वक्त आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन इस दौरान छोटे-बड़े पेड़ जल कर खाक हो गये। वन परिक्षेत्रा के अनुसार किसी चरवाहों ने आग लगाई है। जिसके चलते आग बेकाबू हो गई।

Next Post

सोन नदी में डूबी ईशा का शव मिला, सागर की कल होगी तलाश

Wed Mar 19 , 2025
शहडोल। पिकनिक मनाने गए दो लोग सोन नदी में डूब गए। जिसके बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम को तलाशी में ईशा का शव बरामद हुआ है। घटना शहडोल के खितौली घाट की है। नरसरहा ग्रीन सिटी के पास रहने वाला गुप्ता परिवार रविवार को पिकनिक मनाने सोन नदी गया था। […]

You May Like