नदी के किनारे सौंदर्यीकरण
नपाध्यक्ष पालीवाल ने बताया कि नदी के किनारे पथ, उद्यान और बैठने की जगहें बनाई जा रही है. ताकि कपिलेश्वर मंदिर पर दर्शन करने वालो को सुविधाएं मिले. उन्होंने कहा कि मंत्री महोदय के मार्गदर्शन में मौजूदा घाटों को बेहतर बनाने और उनकी मरम्मत करने के लिए योजनाएँ बनाई गई थी जिसे मुर्त रुप दे रहे है. जिससे वे सुरक्षित और सुलभ हो सकें. घाटों के पास स्थानीय संस्कृति और कला को प्रदर्शित करने के लिए कलाकृतियाँ और प्रदर्शन लगाए जाने के प्रयास करेेंगे.
एक करोड़ 29 लाख से बनेगी महत्वपूर्ण सड़कें
नपाध्यक्ष ने चर्चा के दौरान बताया कि हमारे द्वारा शहर की मुख्य सड़कों का निर्माण शासन की महत्वाकांक्षी कायाकल्प योजना के तहत 1 करोड 29 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है. जिसके तहत वार्ड क्रमांक 8, 11 और 16 में सीसी सड़क बनाई जा रही है. नपा द्वारा अमृत योजना 2.0 के तहत 65 लाख रुपये रानी रुपमति तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है. जिसमें पाल(इम्बेक्टमेंट), पीचिंग वर्क, जेआई जाली से कवर्ड, किठोर-तलेनी नाले का पाइप डालने का कार्य, तालाब का गहरीकरण किया जा रहा है.
गौरतलब है कि सारंगपुर में नगरीय क्षेत्र के विभिन्ना वार्डों में सीसी रोड, पेवर ब्लॉक एवं पार्क निर्माण, बदली पूरा हनुमान मंदिर कॉलोनी के विभिन्ना वाडों में लाखो की लागत से स्वीकृत सीसी रोड निर्माण कार्य, गणेश विहार कॉलोनी में सीसी रोड निर्माण, मुख्यमंत्री अद्योसंरचना विकास योजना (चतुर्थ चरण) मद अन्तर्गत नगरीय क्षेत्रान्तर्गत विभिन्ना वार्डो में राशि 500 लाख के स्वीकृत सीसी रोड एवं पेवर ब्लाक निर्माण कार्य एवं पार्क निर्माण कार्यो का विभिन्ना स्थानों पर भूमि पूजन कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री गौतम टेटवाल के मुख्य अतिथ्य में हो चुका है