इंदौर. चोइथराम मंडी इलाके में मंगलवार की दोपहर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. मैदान में खड़ी निजी ट्रेवल्स की दो बसों में अचानक आग लग गई. घटना स्थल के पास ही एक पेट्रोल पंप था, जिससे स्थिति और भयावह हो सकती थी. हालांकि, फायर ब्रिगेड की तत्परता से एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा संकट टल गया.
फायर ब्रिग्रेड के एसआई चरण सिंह ने बताया कि आग लगने के बाद उठते गहरे काले धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई दिया, जिससे स्थानीय लोग भी दहशत में आ गए. घटना चोइथराम मंडी के पास हुई, जहां एक मैदान में राज रत्न ट्रेवल्स की बसें पार्क की जाती हैं. दोपहर में आसपास के लोगों ने एक बस से धुआं निकलते देखा, कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से एक बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन बसों को भारी नुकसान पहुंचा है. घटना स्थल के पास ही एक पेट्रोल पंप था, जिसे देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर कुछ देर के लिए बंद करा दिया गया. वहीं, राजेंद्र नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस और दमकल विभाग इस घटना की जांच कर रहे हैं.