जबलपुर। पाटन थाना अंतर्गत विनेकी गांव में कार ने पिकअप को टक्कर मार दी इसके बाद टूव्हीलर से टकरा गई, हादसे में टूव्हीलर सवार पति-पत्नी की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक भेड़ाघाट शिल्पी नगर निवासी 50 वर्षीय धनीराम ठाकुर एवं पत्नी होमन बाई ठाकुर 45 बाइक में सवार होकर पाटन गए हुए थे, जब वह वापस जबलपुर की ओर आ रहे थे तभी कार और पिकअप में टक्कर हो गई, पीछे से आ रहे पति-पत्नी की बाइक टकरा गई और हादसे में दोनों की मौत हो गई।