थाने के बाहर सीने में दर्द, युवक की मौत पर शव रखकर प्रदर्शन

इंदौर: बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक ही परिवार के सदस्यों के बीच विवाद हो गया. जिसके चलते कुछ लोग थाने जा पहुंचे. इसी दौरान एक युवक के सीने में दर्द होने लगा, पुलिस ने उसे अस्पताल भेजने की बजाय थाने के बाहर का रास्ता दिखा दिया. परिजन उसे ईएसआई अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस की लापरवाही बताते हुए परिजनों ने शव रख कर प्रदर्शन किया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के पहुंचने पर मामला शांत हुआ. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
बाणगंगा थाने के बाहर एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई. इस पर कांग्रेसियों ने पुलिस की लापरवाही को लेकर हंगामा किया. मामला विधायक गोलू शुक्ला के घर के पास का है और घटना दोपहर की बताई जा रही है. बाणगंगा पुलिस ने बताया कि धर्मेंद्र नामदेव अपनी पत्नी रानी, बेटी प्रियंका और जमाई हरिओम नामदेव के साथ बाणगंगा थाने पहुंचे थे. वे अपने जमाई हरिओम और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत लेकर आए थे.

बाद में दूसरे पक्ष से भी हरिओम थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने दोनों पक्षों को एक घंटे तक बैठा कर रखा. इसी दौरान धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी और उन्हें सीने में दर्द होने लगा. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजने की बजाय बाहर भेज दिया. परिवार के सदस्य धर्मेंद्र को लेकर सीधे नंदानगर स्थित ईएसआईसी के तीन मंजिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई.इस बीच, पुलिस ने फरियादी रानी की शिकायत पर जमाई हरिओम और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया. दूसरी ओर, प्रियंका की सास उमा की शिकायत पर भी मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया है

Next Post

12 सितंबर को रिलीज होगी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी

Mon Mar 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री जान्हवी कपूर की जोड़ी वाली फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, 12 सितंबर को रिलीज होगी। शशांक खेतान के निर्देशन में बन रही फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी […]

You May Like

मनोरंजन