देपालपुर में खुले में जला रहे एक्सपायरी दवाएं

देपालपुर: वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा के पास खुलेआम एक्सपायरी दवाएं जलाने का मामला सामने आया है .इंदौर नाके पर स्थित इस स्थान पर बड़े पैमाने पर टेबलेट, सिरप, इंजेक्शन और बोरिक पाउडर को पेट्रोल-डीजल डालकर जलाया जा रहा है. यह सब न केवल स्वास्थ्य के लिए घातक है, बल्कि पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान पहुंचा रहा है.

नगर परिषद और ड्रग विभाग की जिम्मेदारी बनती है कि वे ऐसी अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करें। ड्रग विभाग का स्पष्ट नियम है कि किसी भी एक्सपायरी दवा को जलाने या खुले में फेंकने की इजाजत नहीं है. इसे बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के तहत वैज्ञानिक तरीके से नष्ट किया जाना चाहिए, लेकिन यहां पर नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

ड्रग कंट्रोलर के अनुसार, किसी भी मेडिकल स्टोर या थोक विक्रेता द्वारा अगर एक्सपायरी दवाओं को गलत तरीके से नष्ट किया जाता है, तो उनका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है. खुले में दवाओं को जलाने से वायु में ज़हरीले पदार्थ घुलते हैं, जिससे अस्थमा, एलर्जी और सांस की बीमारियां बढ़ने का खतरा होता है.मवेशियों के इस ज़हरीली जगह पर जाने से उनके जीवन पर भी खतरा मंडरा रहा है

Next Post

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी किसानों का तिलक लगाकर और साफा बांध कर स्वागत

Sun Mar 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: तय कार्यक्रम के अनुसार 15 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. पहले दिन अपनी उपज लाने वाले किसानों का पुष्पमाला पहना-तिलक लगाकर और साफा बांधकर स्वागत-सत्कार किया गया. […]

You May Like

मनोरंजन